सुलतानपुर की बिटिया श्रृद्धा तिवारी ने जिले का नाम किया रोशन

राजदेव यादव की रिपोर्ट
अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी मैचों में यूपी टीम का जलवा बरकरारअसम को हराकर की बड़ी शुरुआत सुल्तानपुर की बेटी विकेटकीपर बल्लेबाज श्रद्धा तिवारी ने मैच में किया कमाल 3 शिकार कर जीत में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
सुल्तानपुर की पखरौली की रहने वाली है श्रद्धा तिवारी कामतागंज के व्यापारी संपूर्णातिवारी की बेटी है श्रद्धाबेटी के प्रदर्शन पर खुशी से झूमे इलाके वासीअपना दल के जिला अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने बेटी के उज्जवल भविष्य के लिदी शुभकामनाएंलगातार मेहनत और लगन से सुल्तानपुर की बेटी ने उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया अपना स्थान वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में श्रद्धा का शानदार प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलसकता है अंडर-19 वर्ल्ड का टिकटबेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर सुल्तानपुर की बेटी अगले साल होने वाले अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हो सकती है विकेटकीपर बल्लेबाज