Uttarpradesh
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों के हुए तबादले

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।जारी की गई तबादला सूची के अनुसार, सेल्वा कुमारी जे कमिश्नर मेरठ बनाई गईं,सारिका मोहन मंडलायुक्त बरेली बनाई गईं,ऋतु महेश्वरी को ग्रेटर नोएडा CEO का भी चार्ज मिला,अनामिका सिंह आईसीडीएस की निदेशक बनीं,सचिव बाल विकास भी बनी रहेंगी अनामिका, प्रदीप मिश्रा विशेष सचिव नगर विकास बनें,सुमित यादव सीडीओ मुरादाबाद बनाए गए हैं,प्रभात कुमार एसीईओ नोएडा बनाए गए, आनंद वर्धन एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाए गए,पूजा यादव सीडीओ रायबरेली बनीं हैं।