क्या अशोक गहलोत बन पाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष, सचिन पायलट को लेकर आलाकमान क्या दे रहा संकेत, जानें लेटेस्ट अपडेट

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस जारी है. अभी तक इस पद की दौड़ में सबसे आगे रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में जारी सीएम की कुर्सी के मसले पर रेस में पिछड़ सकते हैं. मामले को लेकर नाराज कांग्रेस आलाकमान से मिलने अशोक गहलोत बुधवार रात दिल्ली पहुंचे. इधर मध्य प्रदेश के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह को भी दिल्ली बुलाया जाना, किसी बड़े उलटफेर की तरफ इशारा करता दिख रहा है।तो वहीं सचिन पायलट के समर्थक नेता भी दिल्ली में खासे एक्टिव दिख रहे हैं. सचिन पायलट गुट के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने कल दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की.खुद सचिन पायलट़ भी दिल्ली में मौजूद हैं।इधर बुधवार रात दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत आज दिन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इस बैठक में पार्टी के सीनियर लीडर और अनुशासनात्मक कमेटी के प्रभारी ए के एंटनी मौजूद होंगे. इस बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होनी है. साथ ही अशोक गहलोत राजस्थान में घट रहे राजनीतिक मामले को लेकर सोनिया गांधी को पूरी जानकारी देंगे. कुल मिलाकर कांग्रेस आलाकमान गहलोत और सचिन पायलट दोनों के संपर्क में है।इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहां मैं इस मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा. जहां तक पार्टी में अनुशासन की बात है. मैं इंदिरा जी के समय से देखता आ रहा हूं. कांग्रेस में हमेशा अनुशासन है. इसलिए पार्टी के चाहे 44 सांसद आएं या 52, पूरे देश में यही एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है. सोनिया गांधी जी ही नेता हैं. हम सब उनके नेतृत्व में काम करते हैं. पूरे देश में कांग्रेस सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी आज संकट में हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया का अपना दृष्टिकोण हो सकता है. हम सब को ये चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है. इस चिंता को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे हैं. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर सीएम गहलोत ने कहा, ये घर की बातें हैं. इंटरनल पॉलिटिक्स में ये सब चलता है. हम सब इसे हल कर लेंगे. मेरे हिसाब से, आने वाले वक्त में फैसले होंगे।
बताते चलें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. इस पद के लिए शशि थरूर ने चुनाव लड़ने वाले हैं. वहीं गांधी परिवार की ओर से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम चर्चा में रहा है, लेकिन अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि राजस्थान में राजनीतिक घमासान को लेकर गांधी परिवार अब अशोक गहलोत के बाद वैकल्पिक प्लान के तहत मध्य प्रदेश से पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुला रहा है. हो सकता है, गांधी परिवार दिग्विजय सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़वा दें. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम भी चर्चा में आगे हैं।