Uttarpradesh

स्व0 सुमित्रा मौर्य की स्मृति में मौर्य परिवार ने वृद्धजनों को कराया भोजन

 पंकज मणि तिवारी रिपोर्ट
 कई ऐसे लोग होते हैं जो खुद के साथ औरों को भी नई दिशा दिखाते हैं। जी हा हम बात कर रहे है अहमद खा मण्डी निवासी मौर्य परिवार ने आज स्व0 सुमित्रा मौर्य पत्नी स्व0 विक्रमादित्य मौर्य की स्मृति वृद्धाश्रम में जाकर भोजन कराया ताकि उनके चेहरों पर मुस्काहट आए। मौर्य परिवार ने आज सुबह अपने पूरे परिवार के साथ श्रीमती सुमित्रा मौर्य की तेरहवी के पूर्व वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन परोसा और भेंट सौगात दी। इस दौरान ओम प्रकाश मौर्य ने वृद्धाश्रम मे उपस्थित लोगो से कहे कि जिल्होने हमे आराम दिया चलना सिखाया पढ़ाया लिखाया हमें समाज में रहने के काबिल बनाया तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके सुख.दुख पर ध्यान दें। उनके चरणों में ही हमारा स्वर्ग है। हमें जीवन में ईमानदारी सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा करनी चाहिए। यही हम सभी का धर्म है इस मौके पर अशोक कुमार मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, हरि प्रकाश मौर्य, रामआसरे मौर्य, विनय मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य , रत्नेश मौर्य आदि रहे

Related Articles

Back to top button