Uttarpradesh

खुटार बंडा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

 ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर

खुटार(शाहजहांपुर)थाना क्षेत्र के गांव सौफरी के पास गांव रजमना मोड़ के पास बरेली की ओर से आ रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और बिजली का पोल तोड़ते हुए खाई में पलट गई जिसकी चपेट में आकर गांव सौफरी निवासी अनिल कुमार (40) व शिवा(15)पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।अचानक हादसा होते देख वहां हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को खुटार के सरकारी अस्पताल पर लेकर आए जहां डॉक्टरों ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल शिवा का उपचार शुरू ही गया था तभी शिवा ने भी दम तोड़ दिया दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीसीएम तेज रफ्तार में आ रही थी अचानक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई और डीसीएम के आगे खुटार में रहने वाले सुत्तन सिंह व उनके साथी दीपू बाइक से मलिका गए थे।जहां से दोनों वापस आ रहे थे जब उन्होंने तेज धमाके की आबाज सुनकर वह मोटरसाइकिल खाई में छोड़कर भागे डीसीएम बाइक के ऊपर पलट गई जिससे उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह दोनों बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने डीसीएम के चालक व हेल्पर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button