फर्रुखाबाद की भी आँखें नम कर गए ‘गजोधर भैया’, डॉ.जितेन्द्र यादव के थे अति करीबी

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-हँसाकर दुनिया भर को लोट-पोट कर देने वाले कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को इस जहान से रुखसती ले ली। दुनिया भर में उनके फेंस की आँखों में आँसू हैं। उत्तर प्रदेश का जिला फर्रुखाबाद भी इससे अछूता नहीं है। जिले के प्रमुख समाजसेवी, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉ.जितेन्द्र यादव के अति करीबियों में से एक थे राजू श्रीवास्तव
डॉ.जितेन्द्र यादव और राजू श्रीवास्तव की नजदीकी आज की नहीं है। वर्ष 24 नवम्बर 2002 में जब डॉ.जितेन्द्र यादव दूल्हा बनकर डॉ.अनीता रंजन को ब्याहने पटना गए थे, तो आशीर्वाद देने के लिए रूपहले पर्दे के जो कलाकार आए थे, उनमें राजू श्रीवास्तव भी शामिल थे। हास्य कलाकार असरानी और चंकी पाण्डेय के साथ बैठकर उन्होंने विवाह कार्यक्रम को देखा था। कार्यक्रम में शक्ति कपूर सहित अन्य तमाम फिल्मी सितारे व राजनेता आए थे। उस समय राजू श्रीवास्तव का कॅरियर उफान पर था। कॉमेडी किंग ने डॉ.जितेन्द्र यादव और डॉ.अनीता रंजन को जयमाल कार्यक्रम के बाद आशीर्वाद भी प्रदान किया था। उसके बाद वर्ष डॉ.जितेन्द्र यादव ने जब राजनीति में प्रवेश किया, तो उनका हौसला बढ़ाने और राजनीतिक जमीन को मजबूत करने राजू श्रीवास्तव फर्रुखाबाद आए। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में राजू श्रीवास्तव ने डॉ.जितेन्द्र यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। ‘गजोधर भैया’ की आत्मीयता, सहृयता और हँसा कर लोटपोट कर देने वाली बातें लोगों को खूब रास आयी थीं।
बुधवार को अकस्मात महान कलाकार के चले जाने के बाद समाजसेवी डॉ.जितेन्द्र यादव ने कहा विश्वास नहीं होता, वे अकस्मात इस तरह छोडक़र चले जाएंगे। उनके स्वस्थ होने के समाचार मिल रहे थे, जिससे मन को शान्ति और सुकून मिला था, लेकिन बुधवार को अचानक उनके निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। वे मेरे लिए परिवार के सदस्य की भाँति थे। दूसरों को हँसाना आसान नहीं होता। कभी-कभी इसके लिए अपनी पीड़ा का दफन कर देना होता है। बड़े भाई राजू को इस कला में महारथ हासिल थी। ईश्वर पुण्यात्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे