सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर, आज पहली बार अपनी कैबिनेट से रूबरू होंगे भूपेंद्र-धर्मपाल

प्रधान संपादक की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से दो दिन के गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ महाराज की पावन स्मृति में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे। योगी मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होंगे। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से वह मंदिर में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मंगलवार को पहली बार अपनी कैबिनेट से रूबरू होंगे। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह की प्रदेश की टीम के साथ यह पहली बैठक होगी। बैठक में आगामी निकाय चुनाव, सेवा पखवाड़ा और पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।