Uttarpradesh

क्षेत्राधिकारी रूदौली ने किया अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

रूदौली/अयोध्या –चुराए  गए समान के साथ गिरोह के चार महिलाओं सहित छ्ह सदस्य गिरफ्तार। कोतवाली रूदौली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भेलसर स्थित ओवरब्रिज के पास से एक अंतर्जनपदीय गिरोह के चार महिलाओं सहित छ्ह लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी के समान सहित 68 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।
        मामलें का पर्दाफाश करतें हुए क्षेत्राधिकारी रूदौली संदीप सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भेलसर स्थित ओवरब्रिज के पास से एक अंतर्जनपदीय गिरोह के सरवानन पुत्र भास्करन निवासी मकान न.81 गली न.7 नवलपट्टू रोड थाना थिरुवरुम्बर जनपद स्ट्रीची तमिलनाडु तथा ग्राम बाक़ीपाङा पो. करंजी खुर्द तालुक थाना नवापुरा जनपद नंदूरवार महाराष्ट्र निवासी कुमार पुत्र रामैय्या नायडू , मारियामा पत्नी मारिमातू नायडू , नंदनी पत्नी काली, अनमोल पत्नी तराना व उलगम्मा पत्नी स्व. परमशिवा को 68000 रुपये नगद, चार लैपटॉप, 46 मोबाइल, जेवर पीली धातु एक मंगलसूत्र, एक मटरमाला, एक लाकेट, चार दाना, दो नाक की कील, तीन जोड़ी कान के टॉप्स, दो अंगूठी व जेवर सफेद धातु सात जोड़ी पायल, तीन गले की जंजीर, एक राखी, एक मटरमाला, तीन अंगूठी, पंद्रह बिछिया, सात साड़ी, दो लेडीज सूट, दो शर्ट पीस, छ्ह बनियान, पांच अंडरवियर व दो पैंट, 50-50 ग्राम के दो कुल सौ ग्राम डाइजापाम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उक्त जनों का एक अंतर्जनपदीय गिरोह है इनके द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ट्रेन, बस तथा मंदिर मेलों और बारात घरों में दिन-रात रैकी कर व्यक्तियों और दुकानों को चिन्हित कर लेते हैं ततपश्चात रात को दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करतें हैं तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर व्यक्तियों से मेल-जोल बढाकर उनके खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देतें हैं और उनके बेहोश हो जाने के बाद उनके समान की चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामानों से मोबाइल, रुपया, जेवर, कपड़े व कीमती चीजों को निकालकर शेष समान नदी, नाले व सुनसान स्थान पर फेंक देतें हैं तथा रोड के किनारे, पार्किंग व अन्य स्थानों पर खड़े वाहनों का शीशा तोड़कर या गेट खोलकर उसमे रखें समान की चुराकर तुरंत अपने गिरोह के पुरुष व महिला साथियों को दे देतें हैं जिससे कोई उनपर शक न कर सके और पूछताछ की स्थिति आने पर बताते हैं कि बाहर से अयोध्या दर्शन करनें आये हैं । कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button