आकाश में दिखा अद्भुत नजारा, किसी ने रेल तो किसी ने एलन मस्क का सैटलाइट बताया

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
अमेठी (लखनऊ)-आकाश में साल दर साल रोशनी के ऐसे दृश्य देखने को मिलते है। जिन्हें लोग उड़न तस्तरी या एलियन के धरती पर आने की संकेत बताते है। ऐसा ही एक दृश्य सोमवार को रात तकरीबन साढ़े सात बजे के आस-पास दिखा। जब आकाश में तेज रोशनी की एक कतार दिखी। जो एक रेल के डिब्बों के समान नजर आई। जिसमें कई सारे तारों को एक कतार में चलते देखा गया। कुछ दूर तक जाने के बाद इनकी रोशनी कम हो गई और यह दृश्य लोगों की आंखों से ओझल हो गया। जिसने भी यह दृश्य देखा वह इस चमत्कार को आकाश में फैले कई तरह के ज्वालाशील पदार्थ को आपस में घर्षण की वजह बताया जिससे यह प्रकाश उत्पन्न हुआ और वह एक कतार में जलते हुए देखा गए। तो किसी ने इन्हें एलन मस्क का सैटलाइट बताया जो इंटरनेट के माध्यम को और बेहतर बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहे है जिन्हें आकाश में भेजा गया है। लोगों के द्वारा इस अद्भुत दृश्य को देखने के बाद इसे स्टार ट्रेन व एलन मस्क सैटलाइट जैसे तरह-तरह के नाम दिए।