Uttarpradesh

शहीद वीर अब्दुल हमीद की 57 वीं शहादत दिवस पर सीआरपीएफ के डीआईजी एवं सेना के जवानों ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हरिकेश यादव की रिपोर्ट

सुल्तानपुर-आज नगर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में शहीद वीर अब्दुल हमीद की 57वीं शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे अमेठी ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने शहीद वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित एवं माल्यार्पण कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।इसके साथ ही सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानों एवं कार्यक्रम में पहुँचे कई विशिष्ठ जनों,कवियों-शायरों ने भी शहीद वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि। इस अवसर पर कई जिलों से आए कवियों,शायरों एवं मंच के कलाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कर देने वाली अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन कर लोगों की खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के आयोजक वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के संस्थापक/अध्यक्ष मक़बूल अहमद नूरी इदरीसी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले विशिष्टजनों को मुख्य अतिथि डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने संस्था के प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।साथ ही संस्था की ओर से समाज की कुछ जरूरतमंद महिलाओं को मुख्य अतिथि ने सिलाई मशीन भी भेंट की।समारोह के अंत में पत्रकारों से मुखातिब मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया और यही कारण रहा कि उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया जो सेना का सर्वोच्च सम्मान होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button