Uttarpradesh

गणेश महोत्सव के अंतिम दिन पत्रकारों ने किया पूजन, कल बड़े ही धूमधाम के साथ बप्पा की होगी विदाई

संबाददाता अभिषेक गुप्ता

क़मालगंज– कस्बे मे चल रहा   12 वां विशाल  गणेश महोत्सव के अंतिम दिवस की सुबह विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश का पूजन पत्रकारों ने किया। शुक्रबार  को विसर्जन होगा जिसके लिए पूरी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।कल सुबह से फर्रुखाबाद कानपुर मार्ग का रूट डायवर्जन भी कर दिया जाएगा। क़मालगंज कस्बे के प्रेमपुष्प गेस्ट हाउस में विशाल बाहरवें गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे गुरुवार को अंतिम दिवस था सुबह का पूजन पत्रकारों व शाम का पूजन भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने किया।विसर्जन को लेकर जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा।कस्बे के शांति गेस्ट हाउस में भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे आसपास की सभी कन्याओं को सादर आमंत्रित किया जाएगा।माँ पैथोलॉजी की तरफ से निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।गुरुवार की सुबह महा आरती में मोहन दुबे ,आशुतोष मिश्रा,शिवम शुक्ला, अभिषेक गुप्ता,राहुल गुप्ता, अन्नू कटियार, सत्यम कटियार, अवनीश औदिच्य, अमित तिवारी,राघव दुबे, आर० पी० कॉलेज प्रधानाचार्य वल्वेंद्र सिंह व सभी पत्रकार मौजूद रहे।
आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया| जिसमे गणेश सेवा समिति के सदस्य नितेश महेश्वरी,गौरव राजपूत, उज्ज्वल हलवाई, महेंद्र पाठक, मानस गुप्ता, दीपक राजपूत, संदीप शर्मा, सोनू कश्यप दीपू गुप्ता, लखन गुप्ता, प्रियम गुप्ता, गोविंद राजपूत, दीपक गुप्ता, अभय गुप्ता, मनीष गुप्ता, कर्तिक गुप्ता, शोभित गुप्ता आदि सदस्यों ने व्यवस्था संभाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button