कानपुर में गिराया गया प्रसपा नेता का गेस्ट हाउस दिव्यांशी गार्डन हुआ ध्वस्त

अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर में सुबह बर्रा में केडीए अफसरों ने अवैध बने एक गेस्ट हाउस का बुलडोजर से ध्वस्तीकरण कराया। यह गेस्ट हाउस प्रसपा नेता विनोद प्रजापति का है, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। बर्रा के जूही कलां में हाईवे किनारे करीब दो हजार वर्ग गज की जमीन पर लगभग 20 सालों से प्रसपा नेता गेस्ट हाउस चला रहा था। मामले में उसके खिलाफ केडीए में दो साल से फाइल चल रही थी। इस दौरान गेस्ट हाउस सील भी किया गया था, लेकिन विनोद प्रजापति सील तोड़कर फिर गेस्ट हाउस संचालन करने लगे थे। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जमीन पर कब्जा करना, सील तोड़ने, नियमो का उल्लंघन करने पर कई बार नोटिस भेजी गई। इसके बाद करीब ढाई माह पहले गेस्ट ओस ध्वस्त करने का आदेश प्राप्त हुआ। केडीए की टीम एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार थाने का फोर्स, पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर विनोद प्रजापति ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया है। स्पष्टीकरण जारी करके विनोद प्रजापति ने कहा है कि माननीय यथास्थिति का आदेश होने के बावजूद कनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण गैरकानूनी है।