वकीलों के दबाव में तिर्वा एसडीएम का हुआ तबादला

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – कन्नौज के तिर्वा में एसडीएम को हटाने के लिए पिछले 15 दिनों से अधिवक्ता आंदोलित थे सोमवार को वकीलों ने उग्र रूप अपनाते हुए तहसील के सभी कार्यालय में तालाबंदी कर दी जिसके तुरंत बाद डीएम ने एसडीएम को तिर्वा से हटाते हुए तीन एसडीएम के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया तिर्वा तहसील के वकीलों और एसडीएम के बीच चली आ रही लंबी टकरार के बाद आखिरकार सोमवार दोपहर बाद वकीलों की जीत हो गई डीएम यस के शुक्ला ने एसडीएम तिर्वा गरिमा सिंह को हटाकर सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी का तबादला तिर्वा कर दिया जबकि गरिमा सिंह को डिप्टी कलेक्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया वह कलेक्ट्रेट में कामकाज निपटाएंगी छिबरामऊ के एसडीएम न्यायिक राकेश त्यागी को सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया जिला अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से पालन करने के निर्देश भी दिए जिसके बाद तीनों एसडीएम ने नवीन तैनाती वाले क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया एसडीएम गरिमा सिंह पर अशिष्ट आचरण के आरोप लगाते हैं तिर्वा तहसील के अधिवक्ता कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे लेकिन जब उनकी मांगों को नहीं माना गया 15 दिन पहले उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया बार-बार नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद भी जब एसडीएम का ट्रांसफर नहीं किया गया तो वकीलों ने तिर्वा तहसील के सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दी वकीलों का उग्र प्रदर्शन देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम गरिमा सिंह को तिर्वा से हटाकर कन्नौज तबादला कर दिया