Entertainment

आलिया भट्ट को नहीं मिला था सुहागरात के दिन टाइम, Katrina Kaif ने दी मजेदार टिप, सुनकर हैरान करण जौहर

सक्सेसफुल चैट शो कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड में गॉर्जियस कटरीना कैफ शिरकत करेंगी. कटरीना कैफ के साथ होंगे बॉलीवुड के दो हैंडसम हंक सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर. शो में ये ट्रायो धमाल मचाने वाला है. कॉफी विद करण 7 के नए प्रोमो से तो यही लगता है।

सुहागरात को लेकर कटरीना का सुझाव

चैट शो में कटरीना, ईशान और सिद्धांत के साथ चटपटी बातें होंगी. तीनों ने ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और सुहाग रात के कॉन्सेप्ट पर चर्चा की. प्रोमो का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा कटरीना कैफ का सुहागरात को लेकर किया गया खुलासा. आपको मालूम होगा कि कॉफी काउच के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट ने सुहागरात के कॉन्सेप्ट को मिथक बताया था. इसी बात का सॉल्यूशन देते हुए कटरीना कैफ ने न्यूलीवेड कपल को मजेदार टिप दी है।

क्या आपने सुना है सुहागदिन के बारे में?

करण जौहर ने कटरीना कैफ ने कहा- आलिया भट्ट ने कहा था कि सुहागरात के दिन सुहागरात के लिए टाइम नहीं होता. इस पर रिएक्ट करते हुए कटरीना कैफ कहती हैं- यह हमेशा सुहाग रात होना जरूरी नहीं है. यह एक सुहाग दिन भी हो सकता है. कटरीना कैफ का ये जवाब सुन ईशान, करण और सिद्धांत इंप्रेस नजर आए. करण जौहर ने कहा उन्हें ये आइडिया पसंद आया. शो में सिद्धांत चतुर्वदी ने खुलासा किया कि वो पूरी तरह सिंगल हैं. इतने सिंगल कि उनके साथ रह रहकर ईशान खट्टर भी सिंगल हो गए हैं. चैट शो में तीनों गेस्ट्स ने काफी एंटरटेन किया है।
फोन भूत में नजर आएंगी कटरीना

कॉफी विद करण सीजन 7 में तीनों स्टार्स अपनी फिल्म फोन भूत को प्रमोट करने आए हैं. कटरीना कैफ, ईशान  खट्टर और  सिद्धांत चतुर्वेदी की ये फिल्म हॉरर कॉमेडी है. ये पहली बार है जब कटरीना इन दोनों एक्टर्स संग फिल्म करेंगी. फोन भूत को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. मूवी सिनमाघरों में 4 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर की फिल्म Kuttey से क्लैश होगा. इसमें अर्जुन कपूर के अलावा राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह नजर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button