घर में घुसकर किशोरी को मारी गोली

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज– कन्नौज जिले में घर के आंगन में मौजूद किशोरी को अज्ञात हमलावर ने दोपहर को गोली मार दी छोटे भाई ने पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल में बहन को भर्ती कराया हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया सदर कोतवाली के क्षेत्र गांव डहलेपुर निवासी किसान नरसिंह यादव अपनी पत्नी के साथ शनिवार सुबह मेला देखने गया था जबकि 12 वर्षीय बेटा प्रांशु कन्नौज शहर चला गया था घर में किसान की 17 वर्षीय बेटी अरुणा यादव थी दोपहर करीब 2:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारी थी इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर आंगन में गिर गई शहर से पहुंचे भाई प्रांशु ने आंगन में खून से लथपथ अरुणा को देखकर पड़ोसियों को जानकारी दी सीएमएस डॉक्टर शक्ति बसु ने बताया कि किशोरी के पीठ पर गोली लगी है हालत गंभीर देखकर कानपुर रेफर कर दिया गया एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है घटनास्थल की जांच पड़ताल कर घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा