थाना नकुड का कार्यभार सम्हालते ही राजेंद्र प्रशाद वशिष्ठ ने सबसे पहले शराब माफियाओं पर कसी नकेल

दीपक कश्यप की रिपोर्ट
सहारनपुर-थाना देवबंद से स्थानांतरित होकर थाना नकुड के प्रभारीबनाए गये,राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने अपना कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले शराब माफियाओं पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से थाना क्षेत्र के दो बडे शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।जिनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब एवम शराब बनाने के उपकरण तथा 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई।आपको बता दे,कि नवनियुक्त थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ अपनी पुलिस टीम निरीक्षक क्षितिज कुमार,कांस्टेबल जौगेन्द्र,कमलेश,प्रवेन्द्र एवम संजय के साथ गस्त पर थे,कि अचानक थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ को सूचना मिली,कि ग्राम चापडचिडी के जंगल में कच्ची शराब का धंधा रात दिन चल रहा है,तो इंस्पेक्टर नकुड द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ यहा चापडचिडी मे जैसे ही छापेमारी की,गई,तो शराब तस्कर नीर सिंह पुत्र पहल सिंह पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। पुलिस को मोके पर 20 लीटर कच्ची शराब एवम शराब बनाने के उपकरण मिले।और यही नही निरीक्षक क्षितिज कुमार ने ही अपनी पुलिस टीम के साथ एक और शराब माफिया के यहां छापामारी करते हुए आबिद पुत्र कामिल निवासी खेड़ा अफगान को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफ्तार।दोनों शराब माफियाओं को जेल भेज दिया गया है।राजेंद्र प्रशाद वशिष्ठ का कहना है,कि एसएसपी एवम एसपी-देहात के निर्देशानुसार उनका यह पकड़ा धकड़ी अभियान लगातार जारी रहेगा।