Uttarpradesh

नाव पर हुक्का-नॉन वेज पार्टी करने वालों की हुई पहचान, पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाव पर बैठकर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वालों की पहचान हो गई है. दारागंज थाना पुलिस ने हस्सान और फैजान को मामले में नामजद किया है. पुलिस ने इन दोनों के साथ ही आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.

नामजद दोनों आरोपी हस्सान और फैजान घर छोड़कर फरार हैं. बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर नाव पर हुक्का पीते और नॉनवेज बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो दारागंज के नागवासुकी इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक नाव पर 8 लोग बैठे हुए हैं. सफेद शर्ट पहना एक युवक हुक्का पीता हुआ नजर आ रहा है. नाव पर ही चिकन भूना जा रहा है.

नाव पर ही एक अलग भगोने में मीट भी रखा हुआ है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने दारागंज पुलिस को आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. दारागंज थाना पुलिस ने हस्सान और फैजान को मामले में नामजद किया है।
गौरतलब है कि प्रयागराज शहर को धर्मनगरी के तौर पर जाना जाता है लेकिन अब यहां गंगा नदी में नाव पर बैठकर हुक्का पीते और नॉनवेज पकाते हुए कुछ लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी इस समय उफान पर है जिससे बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।

Related Articles

Back to top button