Uttarpradesh

हवन पूजन के साथ में विराजे कमालगंज के राजा श्री विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश

 अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

कमालगंज बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे देश प्रदेश में हवन पूजन के साथ गौरी पुत्र गणेश की स्थापना की गई। इसी क्रम में कमालगंज कस्बे के प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस में बुधवार सुबह मुख्य आचार्य शोभित व्यास के द्वारा विधि विधान से मंत्रो उच्चारण  के साथ विघ्न विनाशक गौरी पुत्र गणेश की स्थापना की गई।गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र माहेश्वरी व उनकी पत्नी सरिता माहेश्वरी ने हवन पूजन किया।उसके बाद बुलंद शहर से आए लोकेश तूफानी व उनकी टीम ने गणपति बप्पा के जयकारों के साथ आरती की।उसके बाद गणेश भक्तो द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।जिसमे गणेश समिति के सदस्यों नितेश माहेश्वरी,उज्ज्वल हलवाई, सजल गुप्ता, शुभम व्यास,राघव शुक्ला,प्रिंस गुप्ता,सोनू कश्यप,आदि नेप्रसाद वितरण किया।महोत्सव समिति के अध्यक्ष ने बताया प्रतिदिन सुबह 8 बजे व शाम 7:30 बजे आरती हुआ करेगी। सुरक्षा के दृष्टि से पांडाल ने सीसी टीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई

Related Articles

Back to top button