Uttarpradesh

टप्पे बाजो के नहीं मिले सीसीटीवी फुटेज, हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस

विजय कुमार की रिपोर्ट

कन्नौज- एसबीआई बैंक से 49 हजार रुपये निकालने बाले किसान के थैले को काटकर टप्पे बाजो ने रुपये पार कर दिए थे करीब एक सप्ताह पहले हुई इस वारदात को लेकर पुलिस ने उसी दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने की खानापूर्ति की थी लेकिन बैंक से सीसीटीवी फुटेज ना मिलने की बात कह कर पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठ गई ऐसे में पीड़ित किसान दर-दर भटकने पर मजबूर है सदर कोतवाली क्षेत्र के जसनीपुरवा गांव निवासी किसान महेंद्र सिंह 22 अगस्त को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गए थे जहां उन्होंने बैंक से 49 हजार रुपये निकालें और थैले में रुपए रखकर कंधे पर टांग लिया इसी बीच बैंक में मौजूद कुछ लोग उनसे बातचीत करने लगे उन्होंने महेंद्र को बताया कि वह अपना एटीएम कार्ड बनवा लें जिससे उन्हें रुपए निकालने के लिए ना तो बैंक आना पड़ेगा और ना ही लाइन लगानी पड़ेगी उन लोगों की बात सुनकर महेंद्र सिंह एटीएम कार्ड बनवाने को राजी हो गए इसके लिए वह बैंक परिसर में ही फॉर्म भरने लग गए इस बीच भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनके थैले को ब्लेट से काट दिया और उसमें रखे रुपये पार कर दिये थैले को कटा देख कर जब उन्होंने रुपये चेक किए तो रुपए थैले से गायब थे ऐसे में उनके होश उड़ गए मामले की जानकारी गुरसहायगंज थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के नाम पर खानापूर्ति की और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देकर उनको टरका दिया करीब एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी 49 हजार रुपये की टप्पे बाजी करने बालों को ना तो पुलिस चिह्नित कर सकी और और ना ही बैंक से किसी प्रकार की सीसीटीवी फुटेज मिल सके बताया गया कि जलालाबाद स्थित स्टेट बैंक की शाखा मैं कुछ प्राइवेट कर्मी काम कर रहे हैं इन कर्मियों के खिलाफ बैंक में कई बार ग्राहक शिकायतें भी दर्ज करवा चुके हैं आरोप है कि खाता खुलवाने और बैंक पासबुक प्रिंट करवाने के नाम पर भी वह कर्मी अवैध धन उगाही करते हैं ऐसे में जब बैंक द्वारा यह कहते हुए सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया गया कि कैमरों में पानी चला गया जिस कारण वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाया तो टप्पे बाजो की घटना को लेकर बैंक में काम करने वाले प्राइवेट कर्मियों पर भी शक गहराने लग गया ऐसा माना जा रहा है कि टप्पे बाजो की घटना में बैंक के प्राइवेट कर्मियों की भी मिली भगत हो सकती है जिस कारण सीसीटीवी फुटेज देने में शाखा प्रबंधक द्वारा आनाकानी की जा रही है जब इस मामले को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक कमल कुमार जयसवाल से बात की गई तो जवाब देने की वजाय वह भी चुप्पी साध गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button