जन्माष्टमी पर कूड़े के ऊपर से निकली प्रभात फेरी अनजान रही नगर पालिका

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज- जन्माष्टमी पर हर वर्ष सैकड़ों युवाओं की भीड़ भगवान कृष्ण और राधा की झांकी के साथ प्रभात फेरी निकलती है इस बार भी प्रभात फेरी निकाली गई लेकिन जिस रूट से प्रभात फेरी निकलती है वहां कूड़े के ढेर लगे हुए थे मजबूरन कृष्ण भक्तों को कूड़े के ढेर पर से गुजरना पड़ा जिससे लोगों में नाराजगी है जिले के गुरसहायगंज नगर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा और नगर सेवा प्रमुख मोहित गुप्ता उर्फ पप्पन की अगुवाई में शुक्रवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गई बताया गया कि प्रभात फेरी सुबह निकाली गई जोकि नगर के कमला शरण ग्राउंड से शुरू होकर तिर्वा रोड चौराहे से होते हुए गंगेश्वर नाथ मंदिर राम मंदिर संतोषी माता मंदिर से वापस कमला शरण ग्राउंड पहुंची जहां प्रभात फेरी का समापन किया गया पिछले करीब 10 वर्षो से यह है यात्रा गुरसहायगंज नगर में निकाली जाती है लेकिन इस बार जब प्रभात फेरी निकाली गई तो कृष्ण भक्तों को हर तिराहे और चौराहे पर कूड़े के ढेर और गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ा जिस कारण आयोजकों और प्रभात फेरी में शामिल लोगों में नगर पालिका के खिलाफ नाराजगी दिखाई दी आयोजक बोले नगर पालिका की लापरवाही देखने को मिली मामले को लेकर विहिप के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नीरज मिश्रा का कहना है कि यह प्रभात फेरी जन्माष्टमी के दिन वर्षों से निकलती आ रही है हर बार पहले से ही नगर पालिका द्वारा स्वत:संज्ञान लेकर प्रभात फेरी बाले रूट की साफ सफाई करवा दी जाती थी लेकिन इस बार सफाई क्यों नहीं कराई गई यह बात तो नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी ही बता सकते हैं ईओ का कहना है की नहीं थी कोई सूचना नगर पालिका गुरसहायगंज की अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह का कहना है कि प्रभात फेरी की सूचना नगर पालिका को पहले से दी जानी चाहिए थी यदि पहले से जानकारी मिल जाती तो धार्मिक यात्रा वाले रूट की साफ सफाई तो करवा ही दी जाती उधर जब इस मामले को लेकर चेयरमैन धीरेंद्र आर्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया