Uttarpradesh

मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड पर अखिलेश यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

 (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर समेत 21 जगहों पर शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. सुत्रों की माने तो आप (AAP) नेता के घर और ठिकानों पर यह छापेमारी शराब पॉलिसी (Liquor Policy) को लेकर हुई है. वहीं आप नेता के घर हुई छापेमारी पर अब सियासत भी तेज हो गई है. यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. 

अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “छापों को राजनीतिक हथकंडा बनाना निंदनीय है.” वहीं यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मनीष सिसोदिया पड़ी सीबीआई की रेड़ पर प्रतिक्रिया दी है।
डिप्टी सीएम ने लिखा, “CBI और ED की जांच पर सवाल खड़े करना विपक्षी फैशन बन गया है! जो ग़लत नहीं होगा वह किसी भी जांच का स्वागत करेगा, कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से लगता है दाल में कुछ काला बीजेपी नेताओं ने भी साधा निशाना
इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति से रेवेन्यू बढ़ाने का दावा कर रही थी. लेकिन हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. लेकिन इसके बाद भी वे कह रहे थे कि हमारी शराब की पॉलिसी बहुत अच्छी है. लेकिन जैसे ही जांच शुरू हुई, वैसे ही उन्होंने अफरातफरी में शराब नीति को बदल दिया.”
वहीं सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “महात्मा गांधी ने कहा है- शराब शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती है.” उन्होंने कहा, दिल्ली बेहतर की हकदार है. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर सवाल खड़े करते हुए इसकी जांच की सिफ़ारिश CBI को सौंप दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button