Uttarpradesh

यूपी बिजली विभाग में 1033 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, 86 हजार तक होगी सैलरी

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जिक्‍यूटिव अस‍िसटेंट (कार्यकारी सहायक) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 1033 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार uppcl.org पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 19 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है और 12 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी. उम्‍मीदवार upenergy.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

UPPCL Recruitment 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट- 19 अगस्‍त 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट – 12 सितंबर 2022

UPPCL Recruitment 2022: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: अब कार्यकारी सहायक दिख रहे टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब रजिस्‍ट्रेशन/लॉगिन पर जाएं और अपना फॉर्म भरे.
स्‍टेप 4: आवेदन शुल्‍क जमा कर फाइनल सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें।

ये है चयन की प्रक्रिया
उम्‍मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगा. कंप्यूटर आधारित टेस्ट में 4 भाग होंगे जिसमें 180 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसके लिए कुल अंक 180 होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबरों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी होनी चाहिए. चयनित उम्‍मीदवार 86,100/- रुपये तक मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे. अन्‍य कोई भी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button