देश के राष्ट्रीय ध्वज भाजपा युवाओं ने निकाली 5 किलो मीटर की तिरंगा यात्रा

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के कई गांव में निकली गई तिरंगा यात्रा उसी के बीच एक गांव हे बंदरहा जहां पर वहां के युवाओं ने इस तिरंगे की शान में 5 किलो मीटर की रैली की ओर इस रैली का समापन जंगबहदुर गंज तक किया गया ओर अपने राष्ट्र का नाम रोशन किया ऐसे ही एक नाम उस गांव में युवाओं को लेकर चलने वाले रामू गुप्ता जो पार्टी के कार्यकर्ता भी हे और आपने मंडल के महामंत्री भी हे ये हमेशा युवाओं को अच्छे कामों के लिए उत्साहित करते हे इन्होंने तिरंगे की शान में हजारों की भीड़ लेकर रैली की ओर गांव का नाम भी रोशन किया इनका जोश आने वाली पीढ़ी को होश्ला दे रही हे की हम सभी को एक होकर राष्ट्रीय ध्वज की शान को आगे बढ़ाना है इनके साथ इनके कार्यकर्ता भी कुछ इन्ही के अंदाज में कार्य करते हे अवनेश अवस्थी ,सरोज पांडे , ललित भट्ट,दया शंकर अध्यक्ष ,महावीर गुप्ता,अमन सिंह, नीरज गुप्ता,रवि,रजत ,इजाद गाजी,इजाजुल,सूरज गुप्ता,विपिन गुप्ता भी शामिल रहे
थाने की पुलिस ने भी राष्टीय ध्वज की इस महा रैली को सयोग किया और क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा भी रही
इसी के साथ आप अभी जनपदवासियों को 15 आगस्त ओर 75 साल पूरे होने ओर 76 वा तिरंगा फेरने की आप सभी को नया भारत दर्पण समाचार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं