Uttarpradesh

कन्नौज पुलिस खंगाल रही टॉप टेन अपराधियों की कुंडली

विजय कुमार की रिपोर्ट

कन्नौज- कन्नौज में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है जिले भर में टॉप टेन अपराधियों की कुंडली खंगाल कर उनकी सूची तैयार कर ली गई है अब न्यायालय में पैरवी कर कन्नौज पुलिस ऐसे खतरनाक अपराधियों को सजा दिलाने का काम करेगी ताकि अपराध का ग्राफ नीचे आ सके विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीएम एसके शुक्ला और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए बैठक में डीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए राजनीति तैयार कर ली गई है क्वालिटी के आधार पर शातिर अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है शातिर अपराधियों के नाम की सूची न्यायालय को उपलब्ध करा कर जल्द से जल्द सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे डीएम ने कहा कि कुछ क्रिमिनल हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जिनकी गवाही देने के लिए गवाह तैयार नहीं होता और कुछ ऐसे हैं जिनके गवाह कोर्ट तक नहीं पहुंच पाते गवाहों को सुरक्षा दी जाए ताकि वह अपना बयान कोर्ट में दर्ज करवा सकें बैठक के दौरान बताया गया कि पाक्सो एक्ट जून तक 579 मुकदमे दर्ज थे जबकि जुलाई महीने में 14 के और दर्ज हो गए ऐसे में टोटल 593 पाक्सो के केस जिले भर के थानों में दर्ज हैं इसी प्रकार महिलाओं के खिलाफ लैंगिक अपराध के 994 मामले जून महीने तक लंबित थे जबकि जुलाई में 19 केस और दर्ज किए गए इस प्रकार अब तक कुल 1013 केस दर्ज किए गए गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप के तहत जून महीने तक कुल 524 मुकदमे दर्ज थे जबकि जुलाई में चार केस और बढ गए इस प्रकार कुल 528 केस हो गए बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने थानेदारों को अपराधियों पर अंकुश लगाने की सख्त हिदायत दी उन्होंने कहा कि चार्टशीट समय से न्यायालय को प्रेषित की जाए थाना स्तर पर चार्ट शीट पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए उन्होंने कहा कि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर जिले में कानून का राज स्थापित करने के प्रयत्न किए जाएं

Related Articles

Back to top button