ए सी ए में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भेंट किया तिरंगा

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
अमेठी (लखनऊ)- आजाद भारत में आजादी की 75 वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर में ‘घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा’ की पहेल जोरशोर पर है ऐसे में आलमाईटी कैंब्रिज एकेडमी में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिरंगा भेंट कर आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवान तथा नेताओं के बलिदान का बखान किया।
चांद रहमत ने बच्चों को बताया की हमारे देश को आजाद कराने के लिए देश के सभी वर्ग के लोगों ने अनेकों प्रकार की कुर्बानियां दी थी तब जाकर देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया गया। तब से हम अपने देश में स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस मानते चले आ रहे है जिसमें सभी लोग झंडारोहण कर उन शहीदों को याद कर नमन करते है।
शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों को भेंट किया तिरंगा- शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रार्थना स्थल में पंक्ति लगवाकर तिरंगा भेंट किया। तथा उनको तिरंगे का सम्मान करना भी सिखाया। बच्चों को भेंट किए गए तिरंगे को छत की ऊंची चोटी पर लगा कर फहराने तथा आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की सीख दी।
आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा भेंट किए जाने में एकेडमी के प्रबंधक, प्रधानाचार्या रुखसाना बानो, उप प्राचार्या रुकैया रहमत, ज़रीन शफीक, वर्षा, शगुफ्ता बानो, नाजरीन बानो, ज्योति साहू, चांद रहमत, विश्राम रावत, अनुराग सहाय व बच्चें मौजूद रहें।