आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ड्राइंग प्रतियोगिता,कसमंडा के ऑगनबाडी फूलपुर-तीन (गोबर्धनपुर)में हुआ आयोजन

सचिन शुक्ला की रिपोर्ट
कमलापुर(सीतापुर)। शासन और निदेशालय बाल विकास उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में बाल विकास महकमा भी आजादी के पावन अमृत महोत्सव में तैयारी के साथ लग गया और बच्चों को जिस तरह शिक्षा दी जा रही है उसी के क्रम में निर्देशानुसार ड्राइंग प्रतियोगिता 10 अगस्त 2022 आयोजित की गई जिसमें जनपद के समस्त आंगनबाड़ी कर्मचारीयों ने भाग लिया।
संवाददाता ने विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत आने वाले केंद्र संख्या फूलपुर 3 जोकि मजरा गोबर्धनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिंकी देवी द्वारा संचालन किया जाता है के द्वारा केंद्र पर बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता का विभागीय निर्देश के क्रम में आयोजन किया। बच्चे इस का बड़े मजे से आनंद लेते हुए नजर आए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की हमारे भारत देश की 75 वीं वर्षगांठ है जो आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर धूमधाम से मनाई जा रही है जिस के क्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और बच्चों में प्रतिस्पर्धा भी जन्म लेगी,अगर बच्चों में प्रतिस्पर्धा होगी तो कुछ अच्छा करेंगे।इस दौरान ड्राइंग प्रतियोगिता के आयोजन पर बच्चों में उत्साह नजर आया।