Uttarpradesh

धोखाधड़ी कर कम्पिल चेयरमैन की पत्नी ने बेंच दी दूसरे की जमीन

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

 कायमगंज फर्रुखाबाद चेयरमैन कम्पिल की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही। खास तौर से भू-माफिया की तरह से वह जमीनों को खरीदने और बेंचने के काम में लगे हुए है। अपने पद और दबंगई का रुतवा दिखाकर गरीबों के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से दूसरों की जमीनी की बिक्री कर देते है। जब संबंधित व्यक्ति जमीन पर कब्जा लेने पहुंचता है तो उसे जमीन का सही मालिक कब्जा नहीं करने देता। जब चेयरमैन व उनके दलालों से बात की जाती है तो धमकी और गाली-गलौज पीडि़त को सुनना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में जनपद इटावा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग निवासी पीडि़त अर्चना पत्नी शैलेन्द्र सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिवायती पत्र देकर कहा कि उसने बीते 14 दिसम्बर 2020 में 6 बीसवा जमीन दलाल बबलू शाक्य निवासी उलियापुर व हरिओम निवासी कमलाईपुर कम्पिल ने कहा था कि यह जमीन कम्पिल चेयरमैन उदयपाल यादव की पत्नी गीता देवी जो क्षेत्र पंचायत सदस्य के नाम है। यह जमीन का दोनों दलालों ने बैनामा पीडि़त के नाम करवा दिया। जब पीडि़त जमीन की नीव भरने पहुंचा, तब वहां पर मौजूद सरला देवी ने जमीन को अपना बताया। 6 विस्वा जमीन में से एक विसस जमीन राजपाल वर्मा निवासी कुंवरपुर की भी है, लेकिन चेयरमैन उदयपाल व उनकी पत्नी ने पूरी जमीन अपनी बताकर बैनामा कर दिया। यह भी सुना गया कि इसी जमीन को किसी दूसरे हाथ बेंचने के लिए किसी तीसरी पार्टी से लाखों रुपये लिये बैठे है। डीएम ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये

Related Articles

Back to top button