Uttarpradesh

तिरंगा देकर रेलवे कर्मियों के वेतन से काटे जाएंगे 50 रुपये, हर जिले के स्वतंत्रता संग्राम पर बनेंगी फिल्म

स्वतंत्रता दिवस के दिन रेलवे के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के घर पर शान से तिरंगा लहराएगा। एनई रेलवे प्रशासन ने सभी रेलकर्मियों को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके बदले में सभी रेलकर्मियों के वेतन से 50 रुपये की कटौती की जाएगी, जिसे कर्मचारी कल्याण निधि में जमा किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेलवे बोर्ड ने 15 अगस्त को सभी जोनल महाप्रबंधक, कारखाना, आरपीएफ और अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेजकर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया है। इसी आदेश के तहत कार्मिक विभाग ने कर्मचारी कल्याण निधि से राष्ट्रीय ध्वज खरीद लिया है। सभी कार्यालयों से अब रेलकर्मियों को तिरंगा दिया जाएगा। इसके बदले में रेलवे बोर्ड ने 50 रुपये प्रत्येक रेलकर्मी के वेतन से कटौती का आदेश भी दिया है।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को भव्य ढंग से मनाने के लिए 3.75 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए हर जिलाधिकारी को पांच लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को शानदार ढंग से आयोजित किए जाने के लिए प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम की ओर से तीन अगस्त को 3.75 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
हर जिले के स्वतंत्रता संग्राम पर बनेंगी फिल्म
प्रदेश सरकार हर जिले के स्वतंत्रता संग्राम के घटनाक्रमों को संकलित करते हुए लघु फिल्मों का निर्माण करवाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इन लघु फिल्मों के निर्माण के लिए हर जिले को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
इस बारे में शुक्रवार को प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन मुकेश मेश्राम ने शासनादेश जारी किया। बाकी 50 फिल्मों का निर्माण लोक एवं जनजाति कला व संस्कृति संस्थान से करवाया जाएगा। इन फिल्मों को डिजिटल फार्मेट में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पुस्तकालयों को और संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button