चलती ट्रेन से गिरकर एसएसबी जवान की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

सतीश कुमार दुबे की रिपोर्ट
ट्रेन से गिरकर एसएसबी जवान की मौत हो गई।पुलिस ने मृतक जवान की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दिए।मृतक के परिजनों में मचा कोहराम। पूरा मामला थाना रानीगंज क्षेत्र के अंतर्गत नजियापुर गांव निवासी संदीप कुमार पांडेय(35) पुत्र प्रेम शंकर पांडेय एसएसबी के जवान थे।46 बटालियन F कंपनी मॉल बाजार बंगाल में तैनाती थी उसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा जवान की पोस्टिंग 05 बटालियन चंपावत उत्तराखंड कर दिया गया।पोस्टिंग के बाद बंगाल ड्यूटी पर जा रहे जवान की धीना थाना क्षेत्र के पिपरदाहा रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार के दिन चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौके पर मौत हो गई।मौके पर जीआरपी की टीम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शवगृह जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया।सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम रो-रोकर हुआ बुरा हाल।परिजनों के द्वारा मृतक जवान संदीप का शव लेकर पैतृक निवास नजियापुर लाया जा रहा है जो की अभी देर शाम 8 बजे तक पहुंच जाएंगे।।