Uttarpradesh

वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, छत से फेंका शव

वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, छत से फेंका शव

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव छत से नीचे फेंक दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब वृद्ध ने दरवाजा नहीं खोला। गुस्साये परिजनों ने हथियापुर पुलिस चौकी के समक्ष जाम लगाकर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया। पुलिस एसओजी टीम घटना की गहनता से जांच कर रही है।
थाना मऊदरवाजा के हथियापुर बाजार निवासी रामसेवक वर्मा (70) ने घर में ही टेंट हाउस की दुकान खोल रखी है। पत्नी की लगभग 20 साल पूर्व मौत हो जानें के चलते वह यहाँ मकान बनाकर अकेले की रहते थे। उसके तीन पुत्र अरविंद, अवनीश, राजीव गाँव बैजूनगला में रहते है। मंगलवार रात वह टेंट हाउस की छत पर लेटे थे। सुबह उनके पड़ोसी जब रामसेवक से मिलने उनके पास गये लेकिन दरवाजा खटखटानें पर भी रामसेवक का जवाब नहीं आया तो उनके पुत्रों को सूचना दी, जिसके बाद उनके पुत्र अवनीश वर्मा मौके पर पंहुचे। अवनीश ने भी कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद अवनीश ने पीछे खेतों में तलाश किया। हथियापुर पुलिस चौकी के 100 मीटर दूर बने मकान के पीछे रामसेवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष आमोद कुमार, एसओजी, फिल्ड यूनिट टीम मौके पर आ गयी। रामसेवक की लाठी-डंडों से पैर, हाथ व मुंह की हड्डी तोड़ी गयी। वहीं सर्विलांस टीम फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए।
मृतक वृद्ध के साले विजय सिंह समेत परिजनों ने वृद्ध की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
वृद्ध की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हथियापुर पुलिस चौकी के सामने फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग पर ट्रैक्टर लगाकर जाम लगाने का प्रयास किया और पुलिस चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की मांग की । उनका कहना है कि जब पुलिस चौकी लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो इस चौकी को यहां पर रहने का क्या फायदा। इसलिए पुलिस चौकी यहां से हटाया जाए। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विवेचना की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तथा जांच में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button