अमेठी कस्बे में हुआ पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा का उद्घाटन

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
अमेठी (लखनऊ)- नाग पंचमी के शुभ अवसर पर अमेठी कस्बे के मोती तालाब स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा का उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन मंडल प्रमुख पवन सिंह द्वारा किया गया। पीएनबी के ओनर आशीष कुमार मौर्य ने मंडल प्रमुख व पीएनबी शाखा के प्रबंधक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिसके बाद एसएफपीएल के डायरेक्टर ने मंडल प्रमुख को गिफ्ट भेंट की। मंडल प्रमुख व शाखा प्रबंधक ने पीएनबी के ओनर(बैंक मित्र) आशीष कुमार मौर्य को मिनी ब्रांच खुलने के बधाई दी तथा बैंक संबंधी योजनाओं के बारे में बताया।
पंजाब नेशनल बैंक के मिनी शाखा के ओपनिंग में पीएनबी शाखा प्रबंधक सुदिप्ता पाण्डेय व पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल राजन साहू, एसएफपीएल के डायरेक्टर विपिन श्रीवास्तव, सभासद राकेश मौर्य, सभासद सचिन, सलीम राईन, जानू खान, अफजल अहमद, अनुराग सहाय, दीपक, मोहम्मद रिज़वान, मंजीत, प्रिया व कस्बे के लोग मौजूद रहें।