हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज मंगलवार को ब्लॉक सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा ने मंडल कार्यसमिति को आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । इसमें यह निर्णय लिया गया कि इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल के हर एक पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक हर एक व्यक्ति को 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।इसी के अंतर्गत कस्बे में 9अगस्त को डीजे बाजे के साथ प्रभात रैली निकाली जाएगी।इसके बाद 10 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा बाइक तिरंगा रैली निकाली जाएगी।और सभी मोर्चो के अध्यक्षों द्वारा 11 से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।11अगस्त को सभी पदाधकारियों को किसी भी महापुरुष की प्रतिमा की सफाई कर प्रतिमा पर पुष्प और माला चढ़ाकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेंगे।इस मौके पर मंडल महामंत्री पंकज राजपूत ,मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला सहयोंजक आशीष दुबे,महिला मोर्चा जिला महामंत्री हिना दुबे,मंडल कोषाध्यक्ष राजेश प्रताप,सेक्टर अध्यक्ष गौरव गुप्ता,विशाल शर्मा,रिंका , डॉ शिवकुमार गोयल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे