Uttarpradesh

UPSSSC Lekhpal: 16 मजिस्ट्रेट, चार एजेंसियां, फिर भी यूपीएसएसएससी लेखपाल परीक्षा में लगी सेंध

लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर मिलने और परीक्षा केंद्र में नकल कराने का भंडाफोड़ होने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र प्रकाशित होने से इसे आयोग तक पहुंचाने के लिए चार एजेंसियां काम करती हैं। हर जिले में जिलाधिकारी की ओर से मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाती है, फिर भी नकल माफिया कैसे अपना काम कर जाते हैं, यह बड़ा सवाल है।
प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनाती की गई थी। यानी एक सेक्टर मजिस्ट्रेट पर तीन परीक्षा केंद्र थे। हर केंद्र के लिए एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। कार्यदायी एजेंसी ने भी हर केंद्र पर एक प्रबंधक अपनी ओर से तैनात किया था। पहली एजेंसी प्रश्नपत्र प्रकाशित कराती है और इसे कोषागार पहुंचाती है। दूसरी एजेंसी केंद्रों पर परीक्षा कराती है। तीसरी एजेंसी इसकी वीडियोग्राफी कराती है और बायोमेट्रिक उपस्थिति लगवाती है जबकि चौथी एजेंसी इस प्रश्नपत्र को सील कर उसे लखनऊ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तक पहुंचाती है। इसके बाद भी ऐसी नकल माफिया की घुसपैठ होना इन एजेंसियों पर सवाल खड़ा करता है।

परीक्षार्थियों को मिलते हैं दूसरे जिले के केंद्र : आयोग सतर्कता बरतता है। परीक्षार्थियों को दूसरे जिले के केंद्र दिए जाते हैं। इसके बाद भी केंद्रों के निरीक्षकों तक नकल माफिया की पहुंच होना बड़ी बात है। यह सिस्टम पर सवाल उठाता है। दूसरे जिलों से आकर नकलची यहां पर कैसे सेटिंग बना लेते हैं।

लखनऊ में हो रही थी वेबकास्टिंग : लेखपाल भर्ती परीक्षा की वेबकास्टिंग लखनऊ में हो रही थी। जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि हर केंद्र पर इसके लिए लोगों की तैनाती की गई थी। एजेंसी के लोग सतर्कता के साथ लगे हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button