उजालों में भी छाया अंधेरा इसलिए जगमगा रही बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक परिसर में लाइटें—-

सतीश कुमार दुबे की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ आज की बचत कल का ‘उजाला’ यह स्लोगन हर कोई कहता रहता है लेकिन हकीकत में देखा जाए तो इस पर कोई कार्य नहीं होता है।शनिवार को ऐसा ही नजारा बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक परिसर में देखने को मिला। जहां दिन में भी हाईमास्ट लाइटें उजाला फैला रही है।ऐसे ही प्रत्येक दिन देखने को मिलता पी है।ऐसे में जहां दिन-रात जलने से लाइटें खराब होने का खतरा है,वहीं बिजली का दुरूपयोग भी हो रहा है।ब्लॉक परिसर में रात को अंधेरा न रहे,इसके लिए प्रशासन ने हाई मास्ट लाइटे लगवा रखी है।इन लाइटों को चालू व बंद करने के लिए नियुक्त किए गए हैं कर्मचारी। लेकिन स्थिति यह है कि कर्मियों की लापरवाही व अफसरों की अनदेखी से अनावश्यक बिजली दोहन हो रहा है जिससे यहां पर दिन में भी लाइटों को बंद नही किया जाता है और यह लाइटें दिन भर जलती रहती हैं।लापरवाहो की वजह से हर रोज हजारों यूनिट बिजली बर्बाद हो रही है।वहीं विद्युत लाइटों के खराब होने से रात में अंधेरा फैलने की आशंका बनी हुई है।आसपास के लोगों ने बताया कि यहाँ पर अधिकारी से लगाकर कर्मचारी तक आते जाते हैं! फिर भी अंजान बने हुए हैं।इससे साफ जाहिर होता है अधिकारी व कर्मचारियों में उदासीनता दिखाई दे रही है।क्या ऐसे लापरवाह कर्मियों पर गिरेगी गाज या अनदेखी कर जाएंगे उच्चाधिकारी।।