Uttarpradesh

बहुत ज्यादा कमा रहे हो, जेल में पहुंचा दो पांच लाख रुपये’- लखनऊ के डॉक्टर को धमकी भरी चिट्ठी में कारतूस भेजकर मांगी रंगदारी

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ में बदमाश खुले आम लोगों को धमकी भरे पत्र भेजकर रंगदारी की मांग रख रहे हैं। एक दूसरे मामले में कैसरबाग स्थित बर्लिंग्टन क्लीनिक पर कोरियर से 12 बोर का कारतूस भेज कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। डॉ. सारांश जैन ने मंगलवार शाम को धमकी देकर फिरौती मांगने की एफआईआर दर्ज करायी है। गौरतलब हो की कुछ दिन पहले ही कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स के पते पर भी कारतूस भेज कर पांच लाख रुपये जेल में पहुंचाने को कहा गया था। इन दोनों में ही भेजने वाले का नाम विजय जायसवाल लिखा हुआ है। जानकारी के मुताबि बर्लिंग्टन चौराहे पर डॉ. एसके जैन का क्लीनिक है। उनके बेटे डॉ. सारांश के मुताबिक 19 को एक कोरियर आया उसमें एक पत्र और प्लास्टिक की शीशी मिली। शीशी में कारतूस था। पत्र में लिखा था कि बहुत रुपये कमा रहे हो। पांच लाख रुपये जिला जेल में मुलाकात कर पहुंचा दो। अगर पुलिस से शिकायत की तो कारतूस का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह ने बताया कि कोरियर से आये इस लिफाफे पर प्रेषक के तौर पर विजय जायसवाल निवासी जिला जेल लिखा है। इससे पहले भी लखनऊ में कृष्णानगर में एक सर्राफा कारोबारी को एक कूरियर में 12 बोर के कारतूस के साथ धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी। चिट्ठी में लिखा था- ‘कमाते बहुत हो, मुझ पर ध्‍यान देना पड़ेगा।’ इसके साथ ही सराफा कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस पर भी विजय जायसवाल नाम लिखा था। विजय बोला, मैंने किसी को नहीं दी धमकी
आरके ज्वैलर्स को धमकी भरा पत्र में अपना नाम लिखा होने की जानकारी मिलते ही विजय जायसवाल ने पुलिस से सम्पर्क किया था। उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह दो जुलाई को जमानत पर बाहर आ गया था। जिसके बाद वह बहन के साथ रह रहा है। उसने किसी को भी धमकी भरा पत्र नहीं भेजा है।

Related Articles

Back to top button