Uttarpradesh

योगी सरकार के मंत्री का फरमान, 10 बजकर 10 मिनट के बाद आने वालों का वेतन कटेगा

यूपी के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने निर्देश दिए कि विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 बजकर 10 मिनट के बाद आने वालों को अनुपस्थित मानकर उनकी सैलरी काटी जाए। उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से रोजाना अटेंडेंस का डेटा मॉनिटर करेंगे।

उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला में विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सालयों के निर्माण के लिए दान में मिली हुई जमीनों को विभाग अपने नाम करे। साथ ही जहां जहां अतिक्रमण है वहां प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटवाकर परिसर को अतिक्रमणमुक्त करवाएं।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और उन्हें पता है कि कहां किस तरह का काम हो रहा है। आयुष मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में उपलब्ध अवैध दवाओं पर कार्यवाही करके बंद करवाई जाएं। आयुष चिकित्सालयों में सप्लाई हो रही दवाओं की एक्सपायरी डेट का डेटा भी बनाकर रखें ताकि वह दवाएं प्रयोग में न लाई जा सकें। बैठक में आयुर्वेद निदेशक, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button