वरुण गांधी ने ‘MSP की कानूनी गारंटी’ पर वीडियो किया शेयर, आए तरह-तरह के रिएक्शन

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर किसानों का मुद्दा उजागर किया है। वरुण गांधी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एमएसपी का मुद्दा उठाते हुए कहा- ‘किसानों को MSP की कानूनी गारंटी के लिए मैंने लोकसभा में निजी विधेयक रखा था। इसे निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदन में बहस के लिए अनुशंसा दी। मैं उनका बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं। किसानों के हित में इस विधेयक पर संसद में चर्चा होगी ऐसी आशा है।
वरुण गांधी के इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। किसी ने ‘सराहनीय काम’ बताया तो किसी ने कहा ‘क्या अभी भी संसद में बिल पर चर्चा होती है ?’
बता दें कि वरुण गांधी कई मुद्दों पर अपनी बेबाक बात रखते हैं और अपनी ही सरकार से आंकड़े शेयर करने के लिए भी कहते हैं। मंगलवार को भी वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने गंगा की सफाई का मुद्दा उठाया था। इससे पहले भी वो कई बार सरकार पर हमला कर चुके हैं। बेरोजगारी और किसानों को लेकर पहले भी सरकार को घेर चुके हैं।