दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के कोतवाली लोनार के निकट सुखेता पुल के पास की है जहां दो बाइकों की आमने-सामने बहुत जोरदार टक्कर हो गई जिसमें शाकिर पुत्र शाबिर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पुरौरी जिनका एक पैर टूट गया और सिर में भी चोटे आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए वही दूसरे अज्ञात व्यक्ति जिसके पास न ही मोबाइल फोन था और ना ही उसकी गाड़ी में नंबर प्लेट होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाईकें एक दूसरे से करीब 100 मीटर से ज्यादा की दूरी तक घसिट गयीं।
बताया जा रहा है कि शाकिर बाइक से कपड़े की फेरी करके अपनी रोजी रोटी चलाता था।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस फोन किया,
इधर सूचना पाकर डायल 112 की गाड़ी 2758 एवं *कोतवाल लोनार श्री विनोद कुमार यादव* भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस बल में *हेड कांस्टेबल विवेक शर्मा* (जोकि अपने क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की घटना होने पर मदद एवं सहयोग करने के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं यह चीज मैंने कई बार देखी मैं उन्हें दिल से सैल्यूट करता हूं।) *प्रमोद, सुशील वर्मा, गौरव, राहुल, विशाल यादव, जितेंद्र, यशवंत यादव* आदि बहुत सारा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया एंबुलेंस में देरी और शाकिर की हालत गंभीर होने के कारण *एसएचओ विनोद कुमार यादव* ने डायल 112 के द्वारा शाकिर को बावन सीएचसी भिजवाया तथा कुछ ही देर बाद एंबुलेंस आने पर अज्ञात युवक को भी बावन सीएचसी रेफर किया।
समाचार लिखे जाने तक अज्ञात युवक का नाम, पता आदि ज्ञात नहीं हो सका था और ना ही उसके परिजनों को कोई भी सूचना नहीं की जा सकी थी।