फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर गांव में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है घटना के बाद पति समेत अन्य ससुराल वाले घर से भाग निकले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव बलनपुर निवासी इंद्रेश ने 5 जून 2022 को बेटी सलमा का निकाह गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर निवासी रिंकू के साथ किया था रिंकू घर में ही जनरल स्टोर चलाता है मंगलवार को दोपहर तीन बजे सलमा का शव मकान के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला शव देखकर रिंकू और उसके परिवार के लोग भाग निकले पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस और मायके पक्ष के लोगों को दी इंद्रेश का आरोप है कि रिंकू ने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के लिए सलमा की हत्या कर दी कोतवाली प्रभारी राज कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी स्थानीय लोगों ने बताया कि सलमा की मौत के बाद काली नदी में मोबाइल फेंक कर पैदल ही भाग निकला रिंकू इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली प्रभारी राज कुमार को भी दी प्रभारी का कहना है कि मोबाइल रिंकू का है या सलमा का इसकी जानकारी कर ली जाएगी