विकास खंड बावन के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में आज भारतीय जीवन बीमा निगम ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

गोविंद तिवारी की रिपोर्ट
गुलामऊ हरदोई विकास खंड बावन के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में आज भारतीय जीवन बीमा निगम ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।मेधावी बच्चो को शाखा प्रबंधक विवेक चौहान, मुख्य जीवन बीमा विकास अधिकारी संजय दीक्षित, जीवन बीमा सलाहकार राधेश्याम तिवारी, गोविंद तिवारी, अवनीश पाल, रजत कुमार ने विद्यालय जाकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिहर सिंह ने बताया कि जो बच्चे विद्यालय नियमित आते है, पढ़ने में भी अच्छे है, अनुशासित है, उन्ही में से 10 उत्कृष्ट बच्चोंको आज भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। आदर्श दीक्षित, प्रिया, शिवम कुशवाहा, चंदन सिंह, सुरजीत पाल, गोविंद , सुधाकर सिंह, पूनम, अंशिका, संगीता बच्चो को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिषेक गुप्ता ने किया व भारतीय जीवन बीमा निगम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।