Uttarpradesh

पुलिस ने किया खुलासा : युवती को बाघ ने नहींं मारा, प्रेमी उठा ले गया था

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

बहराइच  सुजौली थाना क्षेत्र के मंगल पुरवा गांव निवासी 18 वर्षीय युवती शनिवार रात को 9:00 बजे रहस्यमई हालत में गायब हो गई थी। परिवार को लोगों ने बाघ का हमला कहते हुए शोर मचाया था। पुलिस के साथ वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवती की तलाश शुरू की। युवती अपने प्रेमियों के संग मिली है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया है, जबकि युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
सुजौली थाना क्षेत्र के मंगल पुरवा गांव निवासी 18 वर्षीय युवती शनिवार रात को 9:00 बजे घर के बाहर हैंडपंप पर पानी पी रही थी। इसी दौरान युवती रहस्यमय हालत में गायब हो गई। परिवार के लोगों ने बाघ द्वारा युवती का शिकार किए जाने का शोर मचा दिया। मामले को लेकर ग्रामीण भी अक्रोशित हो गए थे। लेकिन घटना पर किसी वन्यजीव के निशान नहीं मिले। डीएफओ की रिर्पोट पर जांच दूसरी एंगल पर शुरू हुई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सुजौली पुलिस को घटना का खुलासा किए जाने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद अबरार, राजेश कुमार और महिला कांस्टेबल की टीम ने तलाश की। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के अपहरण का मुकदमा पिता की तहरीर पर दर्ज कर छापेमारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कोतवाली नानपारा ताजुपुर गांव निवासी सतीश उर्फ कोयली पुत्र राम सूरत मौर्य के यहां से युवती को बरामद किया गया। सतीश के साथ सुजौली थाना क्षेत्र के बडख़डिय़ा गांव निवासी रिंकू मौर्य और पिंटू मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button