Uttarpradesh

सावन के दूसरे मंगलवार को इन राशियों पर रहेगी बजरंबली की कृपा, दूर होंगे सभी अमंगल

सावन मास का दूसरा मंगलवार आज यानी 26 जुलाई 2022 को है। इस दिन सावन शिवरात्रि का भी विशेष संयोग बन रहा है। ऐसे में 26 जुलाई का दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भी खास है। सावन मास के मंगलवार व्रत को मंगला गौरी व्रत का विधान है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से माता पार्वती व भगवान शिव की कृपा से मनोकामना पूरी होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सावन मास का दूसरा मंगलवार कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होगा। हनुमान जी की कृपा से इन राशियों से जुड़े जातकों का अमंगल दूर होगा।

वृषभ- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि वालों के लिए सावन का दूसरा मंगलवार मंगलकारी साबित होगा। मंगलवार के दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा से मनोकामना पूरी हो सकती है। हनुमान जी की कृपा से आर्थिक उन्नति के साथ करियर में तरक्की मिलने की मान्यता है।

तुला- तुला राशि वालों को हनुमान जी की कृपा से शुभ समाचार मिल सकता है। शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर शनिदेव का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। सावन का दूसरा मंगलवार तुला राशि वालों के जीवन में खुशियों की सौगात ला सकता है।

मकर- मकर राशि वालों के लिए सावन का दूसरा मंगलवार मंगलकारी साबित हो सकता है। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है।

Related Articles

Back to top button