कुर्की की कार्रवाई पर मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल बोले-खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

कुर्की की कार्रवाई पर मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने योगी सरकार को कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है। सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि 2019 और 2022 की हार के बाद षडयंत्र रचकर बिना आधार 15 साल पुराने मामले में कुर्की की गई। उन्होंने कहा कि कुर्की की कार्रवाई अवैध है ओर इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
भांवरकोल में चार संपत्तियों पर हुई कार्रवाई को गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार और 2022 में गाजीपुर से सूपड़ा साफ होने के बाद भाजपा सरकार बौखला गई है। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए बुलडोजर और कुर्की का डर दिखा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और पुलिस मानमाने तरीके से कार्रवाई करने में जुटी हुई है। 2005 में कृष्णानंद राय की हत्याकांड में सीबीआई ने जांच में शामिल किया और 2007 में पुलिस ने गैंगस्टर लगा दिया। इसमें 2009 में आरोप पत्र भी दाखिल हो गया। कृष्णानंद राय हत्याकांड में बरी होने के बाद गैंगस्टर के मुकदमे का आधार ही समाप्त हो गया। बावजूद रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कुर्की की कार्रवाई की, जो असंवैधानिक है। सांसद ने कहा कि उनकी संपत्ति में किसी भी तरह का गलत मद का धन या रजिस्ट्री कराने में असंवैधानिक तरीका नहीं अपनाया गया।