सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कैथी महंगू का पुरवा गांव की जमीनों में कटान जारी, प्रशासन बेखबर

पवन कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या जिले के रुदौली तहसील के कई गांव में कटान जारी है। सरयू का जलस्तर बढ़ने से कैथी, मांझा महंगू का पुरवा गांव की जमीनों में कटाव होने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी जमीन नदी में समा जाएगी। लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। बाढ़ आने पर प्रशासन की नींद खुलती है। लेकिन वक्त रहते प्रशासन जरूरी इंतजार नहीं करता। नदी में कटान से किसानों की कृषि योग्य हजारों बीघा जमीन घाघरा नदी में समा जाएगी। सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण महिला ने बताया कि यहां पर किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं है ना कुछ व्यवस्था की गई है है सरयू का जलस्तर बीती रात 4:00 बजे से जलस्तर बढ़ता जा रहा है सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है आज तक कोई अधिकारी नहीं आया न ही कोई जांच आई। कटान जारी है लगातार सरयू नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। फसल भी नष्ट हो रही हैं। अधिकारियों की पूरी तरह से लापरवाही नजर आ रही है। यहां पर तीन चार गांव के लोगो का कहना है कि महंगू का पुरवा, बरई, मांझा, कैथी, सलाहपुर इन सभी 4 5 गांव में कटान बहुत तेजी से जारी है। ग्राम पस्ता बरई माफी में कैंप कार्यालय है यहां पर कर्मचारियों अधिकारीयो की नियुक्त की गई है। कि यहां पर सरयू का जलस्तर बढ़ता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाती है। मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण राकेश सिंह का कहना है कि साफ तौर से देखने को मिल रहा है कि यहां कार्यालय पर ताला लटकता मिलता है। कोई अधिकारी मौजूद नही हैं। ना ही कोई इंतजाम किया गया है ना कोई नाव है सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी यहां देखने नहीं आया है। साफ़ तौर से प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।