नगला तेजा गांव में अवैध कब्जों पर गरजा बुल्डोजर

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – सौरीख ग्राम नगला तेजा में आखिरकार कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जों पर अधिकारियों की मौजूदगी में जमकर गरजा बुल्डोजर हालांकि इस दौरान कई अवैध निर्माण धराशाई किए गए तो कई लोगों को मोहलत भी दी गई ब्लॉक की ग्राम पंचायत सराय ठेकू के मजरा नगला तेजा में गाटा संख्या 151 तालाब और 152 सड़क राजस्व अभिलेखों में तालाब सड़क के साथ खाद के गड्ढों में अंकित है कई वर्ष पूर्व लगभग एक दर्जन ग्रामीणों द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था इस पर कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर 2017 में 67 की कार्यवाही करते हुए तहसीलदार न्यायालय ने जुर्माना लगाते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाये थे उस समय अतिक्रमणकारियों ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी इसमें अतिक्रमणकारियों को हार का सामना करना पड़ा तब न्यायालय ने अवैध रूप से बनाए गए मकानों को गिराने के निर्देश दिए थे जिसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से नाराज न्यायालय ने फटकार लगाते हुए जल्द प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए थे शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार तहसीलदार राजू कुमार सीओ शिव कुमार थापा नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र शुक्ला क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार लेखपाल राकेश कुमार वर्मा मानवेंद्र सिंह पाल विक्रम सिंह जितेंद्र सिंह ने बुल्डोजर के साथ गांव पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण गिरवा दिया