नलकूप की पटिया पर पड़ा मिला वृद्ध हलवाई का शव

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद-नलकूप की पटिया पर वृद्ध हलवाई का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार महावीरगंज में जीआइसी स्कूल के पीछे नलकूप व पानी की टंकी है। नलकूप की पटिया पर मंगलवार शाम को करीब 70 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गये। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं मोहल्ले का गौरव ने बताया कि शव जनपद शाहजहांपुर के पुवायां निवासी देवीशरण उर्फ नाने का है। वह यहां मोहल्ला सिकत्तरबाग में किराये पर मकान लेकर हलवाई का काम करता था। उनके पुत्र मुन्ना आदि स्वजन पुवायां में रहते हैं। देवीशरण ने दूसरी शादी कर ली थी। उनकी दूसरी पत्नी की मौत करीब ढाई माह पहले हो गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। वह कई दिनों से इस पटिया पर लेटे रहते थे।