Uttarpradesh
फर्रुखाबाद के मिस्टर उत्तर प्रदेश हर्ष दुबे को लखनऊ में मिला समाज सेवा सम्मान

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद आर . जे . प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने फर्रुखाबाद निवासी मिस्टर उत्तर प्रदेश हर्ष दुबे के सामाजिक , शैक्षिक कार्यों से प्रभावित होकर एवम् जनपद का होनहार युवा हेतु उनको उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ” सोशल अवॉर्डी ” से सम्मानित किया । सम्मान में स्मृती चिन्ह प्रदान किया गया , लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर उत्तर प्रदेश हर्ष दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसी तरीके से सभी युवा जन आगे बड़े एवम् अपने भविष्य की एक नई दिशा तय करे और अपने भविष्य के स्वर्णिम अवसर को न गवाए ,भविष्य के हर पल का सही से सदप्रयोग करे और जिला , राज्य एवम् देश का नाम रोशन करें । और इसके साथ ही हर्ष दुबे ने आर . जे . प्रोडक्शन का आभार व्यक्त किया ।