Uttarpradesh

डीएम ने स्कूली बच्चों को खिलाई ऐल्बेण्डाजॉल टेबलेट

पीलीभीत। जिलाधिकारी  पुलकित खरे ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तखान में किया।  जिलाधिकारी द्वारा कीडे़ की गोलियों से बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले लाभ भी बताये गये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को स्वयं ऐल्बेण्डाजॉल टेबलेट खिलाई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया कि इस गोली को खाली पेट चबाकर भी खाया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए 01 से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पिसकर खिलाई जाये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी  ने ऐल्बेण्डाजॉल गोली के अन्य फायदें भी बच्चों को समझाये गये। जिले का एनडीडी कार्यक्रम का लक्ष्य 992940 है जिले में 4633 स्कूल, मदरसा व ऑगनबाडी केन्द्रों पर कृमि नाशक दवा का सेवन कराया गया। 

इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था, भोजनालय, शौचालय व्यवस्था देखी गई। जिलाधिकारी ने विद्यालय में दिव्यांग शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिये गये।   
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिदत्त नेमी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मोहम्मद नाजिर, जिला सलाहकार आरकेएसके अबसार अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button