दहेज न देने पर ससुर ने बहू से किया बलात्कार

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज– दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न करने पर नवविवाहिता के साथ में ससुर ने बलात्कार किया तथा उक्त घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमक दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कमालगंज नगर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी ओमप्रकाश पुत्र मिश्रीलाल निवासी रामनगर गुतिला थाना ताजगंज जिला आगरा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर बताया मैंने अपनी पुत्री सीमा का विवाह गंगाराम पुत्र रामवीर निवासी नई बस्ती कमालगंज के साथ दिनांक १५ नवंबर को अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर किया था। शादी में मैंने करीब 300000 रुपये खर्च किये थे। मेरी पुत्री का पति गंगाराम एवं उसका ससुर राजवीर, सास अंगूरी, चचिया ससुर बल्लू मेरी पुत्री के साथ मारपीट करते थे एवं भूखा प्यासा रखते थे और बात-बात पर जान से मारने की धमकी देते थे और कहते थे अतिरिक्त दहेज में 100000 लाख रुपया व मोटरसाइकिल लेकर आ, तभी तुझे घर में घुसने देंगे। इन लोगों ने मेरी पुत्री को पूर्व में मारपीट करके घर से निकाल दिया था। तब यह लोग दिनांक 9 मई २०२२ को राजीनामा करके लिवा ले गए थे और दिनांक 11 जुलाई 2022 को सुबह 4.00 बजे ससुर राजवीर ने मेरी पुत्री को दबोच लिया एवं मुंह में कपड़ा भरकर जबरदस्ती बलात्कार किया और कहा कि अगर इस घटना के बारे में तूने किसी को बताया तो हम तुझे जान से मार देंगे। थाना पुलिस ने गंगाराम पुत्र राजवीर, रामवीर, अंगूरी पत्नी रामवीर, बल्लू निवासीगण नई बस्ती थाना कमालगंज के खिलाफ एनसीआर धारा 498ए, 323, 506, 376 एवं 3/४ डी.पी.एक्ट में दर्ज की।