गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गया युवक डूबा

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कायमगंज-तालाब में बच्चों के साथ नहाने गये बालक की डूबकर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम फरसोली निवासी अजय उम्र 10 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चों के साथ घर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर बने तालाब में नहाने के लिए गया था। तालाब के पास बनी सीढिय़ों के सहारे उतर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा, तभी आसपास नहा रहे लोगों ने उसे डूबता देख जब तक बाहर निकाला, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ0 विपिन कुमार ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।